समाचारबैंकों की भीड़ से बचने के लिए डाक विभाग ने दी सुविधा,...

बैंकों की भीड़ से बचने के लिए डाक विभाग ने दी सुविधा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
अपने नजकीदी पोस्ट आफिस से निकालें अपने बैंक खाते की धनराषि

कोविड-19 के दौरान बैंकों में भीड से बचने के लिये डाक विभाग ने दी सुविधा

मीरजापुर, 11 अप्रैल, 2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने जानकारी दते हुये बताया कि कोविड-19 महामारी के दृश्टिगत नागरिकों के उपयोगार्थ डाक विभाग के कार्मिकों को प्रदत्त माइक्रो ए0टी0एम0 की सहायता से षासकीय योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को अपने बैंक में भेड से बचने के लिये अपने नजदीकी पोस्ट आफिस से अपने बैंक का पैसा निकालने की सुविधा प्रदत्त की है। जिलाधिकारी ने बताया कि अधीक्षक डाकघर मीरजापुर मण्डल के द्वारा बताया कि जनपद के सभी पोस्ट आफिसों में माइक्रो ए0टी0एम0 की सुविधा उपलब्ध है जिसके फलस्वरूप स्थानीय स्तर पर किसी भी बैंक की धनराषि का आहरण अपने नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर निकाला जा सकता है। अधीक्षक डाकघर मीरजापुर ने बताया कि यदि पोस्ट आफिस में किसी भी प्रकार दिक्कत हो या किसी कर्मचारी के द्वारा पैसा देने से मना किया जा रहा हो तो अपने पोस्टमास्टर/सहायक पोस्ट मास्टर/बी0पी0एम0 से सम्पर्क अथवा मोबाइल नम्बर पर तत्काल अवगत कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस बैंक में लाभार्थी का खाता है उक्त खाता आधार कार्ड से लिंग अवष्य रहे तभी पोस्ट आफिस से धनराषि निकाली जा सकती है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दृश्टिगत बैंक में लगने वाली अनावष्यक भीड से बचने, लाभार्थी को सोषल डिटेंसिंग के तहत बैंक सुविधा उसके नजदीकी पोस्ट में ही उपलब्ध कराया गया है जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं। कहा कि पोस्ट आफिस में पैसा निकालने के लिये आना पासबुक व आधार कार्ड का होना आवष्यक है। जिलाधिकारी ने अधीक्षक डाघर को निर्देर्षित भी किया कि सभी पोस्ट आफिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देषित भी कर दिया जाये ि कवे अपने पोस्ट आफिस के सामने सोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनवा दें ताकि भीड होने पर लोग उसी में खडे होकर लाइन लगा सके तथा सेनेटाइजर तथा साबुन इत्यादि की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली जायें।

————–

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं