समाचार*बैंक और ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लग रही खाताधारकों की भीड-MIRZAPUR

*बैंक और ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लग रही खाताधारकों की भीड-MIRZAPUR

*सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने में पुलिस भी परेशान*

अहरौरा(मिर्जापुर)
कोरोना वायरस से होने वाले बीमारी को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा पुरे देश में 21 दिन का लाकडाउन किया गया है।लाकडाउन से गरीबों को होने वाले परेशानी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा गरीबों के जनधन खातों में 500 रुपये डाला गया है । खाते में पैसे का पता लगाने के लिए बैंक के शाखाओं पर लग रहा खाताधारकों की भीड़। वहीं गरीब खाताधारक अपने पासबुक को लेकर सुबह ही बैंक व ग्राहक सेवा केन्द्रों के शाखाओं पर पैसे का पता लगाने के लिए जुट जा रहे हैं जिससे शाखाओं पर भीड़ इकट्ठा होती जा रही है। कोई भी ग्राहक सोशल डिस्टेन्सिंग का नहीं कर रहा है पालन। वहीं इसकी सूचना मिलते ही अहरौरा नगर के चौकी इन्चार्ज संजय सिंह ने गोला कन्हैया लाल स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर आकर जांच किया और संचालनकर्ता को हिदायत दिया की सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन कराये नहीं तो आप के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं