समाचारबैंक खाली करने में जमकर बवाल,मिर्जापुर

बैंक खाली करने में जमकर बवाल,मिर्जापुर


“जिला सहकारी बैंक के सभी कर्मीयों को ताला बंद कर बंधक बनाया”
चुनार/मिर्जापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलहट बाजार निवासी ने मकान में जिला सहकारी बैंक के कर्मियों को ताला बंद कर बंधक बना लिया है। जिसमें सारे कर्मी सहमें हुए है। विदित है कि जिला सहकारी बैंक की शाखा कैलहट का कार्यालय लगभग पांच वर्षों से संचालित है, एन०एच०-07 के चौड़ीकरण में उक्त बैंक शाखा का सम्पूर्ण परिसर सड़क की जद में आ जाने से पूरा परिसर टूट गया है। जिससे किसी तरह इन्ही के भवन में पीछे की तरफ एक कमरे में चार महीने से संचालित हो रहा था,जिस पर बैंक प्रशासन ने बाजार में ही दूसरे स्थान पर भवन चिन्हित कर उक्त शाखा को स्थान्तरित कर दिया,बैंक का आरोप है कि उक्त बैंक शाखा को अपने परिसर से हटाने में आना कानी करते रहे,जिस पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ने थाना चुनार की लिखित सूचना दी कि दि०-19-08-2021 की बैंक का सम्पूर्ण कागजात वगैरह स्थानांतरित होना है भवन स्वामी द्वारा अवरोध किये जाने कि आशंका के तहत सुरक्षा व्यवस्था की जाय जिसपर बैंक कर्मचारी अपना सामान समेट हो रहे थे तभी भवन मालिक द्वारा बैंक परिसर भवन में ताला लगा दिया,जिससे सारे कर्मचारी अंदर फस गये। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल ही थाना चुनार को दी।
जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रमाकांत सिंह ने बताया कि चुनार पुलिस द्वारा खोलवा दिया गया है।जबकि पुराने भवन मालिक का कहना है की बैंक के कहने पर हमने नया जगह बनाना दिया और बैंक हमको धोखा दे रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं