समाचारबैंक ग्राहकों ने बैंक में ताला जड़ा मिर्जापुर

बैंक ग्राहकों ने बैंक में ताला जड़ा मिर्जापुर

छानबे। छानबे क्षेत्र के विहसडाबाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा पर बुधवार को करीब 11बजे बैंक उपभोक्ताओं ने नारा लगाते हुए चैनल मे ताला जड दिया और प्रदर्शन किया ।बुधवार को भी लोग जब बैंक पहुंचे तो सर्वर फेल होने की बात कहा गया ।15दिन से बैंक मे लेन देन न होने से लोग परेशान है ।आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए ताला लगाकर प्रदर्शन किया ।आधा घंटा बाद बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार के इस आश्वासन पर खोला गया कि पुराने उपकरण बदलवाने की रिपोर्ट की गई है शीघ्र ही ब्यवस्था ठीक होगी ।तालाबंदी की सूचना कल ही बैंक कर्मियों को दी गई थी ।प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी दी है कि यदि ब्यवस्था मे सुधार न हुआ तो पुनः धरना प्रदर्शन ताला बंदी किया जायेगा ।ताला बंदी करनेवाले मे प्रमुख रूप से बलराम जायसवाल पप्पू विजय पांडेय राजन तिवारी पन्ना लाल बिंद राकेश सोनू अग्रहरी मुन्नी देवी सरोजा देवी संजय राम अभिलाष सहित कई लोग मौजूद थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं