समाचारबैंक पोस्ट ऑफिस पेट्रोल टंकी पर पुलिस बल तैनात किया गया...

बैंक पोस्ट ऑफिस पेट्रोल टंकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है– sp मिर्जापुर कलानिधि नैथानी

आज दिनांक 10 -11-2016 को स्वयं sp मिर्जापुर कलानिधि नैथानी भ्रमण करके मिर्जापुर शहर के अंदर सभी बैंकों को चैक किया तथा बैंक मैनेजर को सलाह दिया कि डीसीआर का नंबर नोट कर लें। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त जिओ व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी लोग भ्रमणशील रहेंगे ।प्रत्येक बैंक पोस्ट ऑफिस पेट्रोल टंकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है । अतिरिक्त 250 होमगार्ड की मांग प्रेषित की गई है जिससे atm की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। खुफिया विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक घंटे की सूचना देते रहें। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में एक अलग से इस व्यक्ति की नियुक्ति की गई है जो दिन भर तत्परता से निगरानी कर सकें पुलिस पुलिस घूम-घूमकर हिदायत दे रही है कि अफरातफरी न मचाए पैसा जमा करने के लिए समय मिलेगा। इसके बावजूद लोगो ने बताया की धुंधी कटरा सिटी कोतवाली थाना छेत्र के कैनरा बैंक में ३ बजे ही नोट जमा व बदलने का काम बंद कर दिया गया था जिससे ग्राहकों को परेशानी उठाना पड़ा |जमा करने गए लोगो से कैशियर ने कहा की बॉम्बे जाकर जमा करिये हमारे यहाँ जमा बंद हो गया है मामला ४ बजे का बताया जा रहा है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं