बैंक या फाइनेंसियल संस्थाएं सुरक्षा का रखें विशेष ख्याल, मिर्जापुर

46

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,जनपद के विभिन्न थानों/ चौकियों पर की गयी बैक मैनेजर/बैक कर्मियों के साथ गोष्ठी*

आज दिनांक 06.06.2020 को जनपद के विभिन्न थानों पर बैक मैनेजर/बैक कर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी इस दौरान उनके आवश्यक सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये, बैंकों के सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ साइबर अपराध पर काबू पाने के लिए ने बैकों के मैनेजर/ बैक कर्मियों/ ग्राहक सेवा केंद्र व सहज जन सेवा केंद्र/ बैंक मित्रों के साथ वार्ता कर जानकारी व सुझाव दिया गया, इस बैठक में बैंकों को अपनी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम को लेकर सजग और सतर्क रहने के सुझाव दिए गए। सीसीटीवी कैमरों को लेकर कहा गया कि जल्द से जल्द जहां कैमरे खराब हो ठीक करा लिए जाएं, ग्राहको से शोसल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाए, साथ ही बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, इमरजेंसी अलार्म व सुरक्षा के अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के साथ ही एटीएम कैश वैन की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अपने ग्राहकों को वर्तमान समय में साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए भी बताया गया।इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा थाना मड़िहान, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना को0 थाना शहर, प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा थाना लालगंज, प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा थाना पड़री,प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा थाना विन्ध्याचल इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थाना/ चौकियों पर उक्त के संबंध में गोष्ठी की गयी।