समाचारबैगनी रंग की समीज पहने 18 वर्षीय युवती की डेड बॉडी पुलिस...

बैगनी रंग की समीज पहने 18 वर्षीय युवती की डेड बॉडी पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

दिनांक 14/15.06.2021 की रात्रि थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत ओझला पुल के पास रेलवे अपलाइन पर एक अज्ञात युवती उम्र करीब 18 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
हुलिया मृतका- गेहूंआ रंग, लम्बाई करीब 5फीट 2इंच, पहनावा-काले रंग की लैगी व बैगनी रंग की समीज.
यदि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-9454404010 अथवा चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मो0नं0- 9450547768 पर देने का कष्ट करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं