समाचारबैग पाकर चहके बच्चे-MIRZAPUR

बैग पाकर चहके बच्चे-MIRZAPUR

छानबे। छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय सुमतिया के प्रांगण मे छात्रों को स्कूल वैग का वितरण करते हुए कहा कि शासन द्वारा शिक्षा को बढा़वा देने के लिए छात्रों को हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है ।बाबजूद इसके अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूल नही करा रहे है ।उन्होंने शिक्षा के महत्व व शासन के योजनाओं की जानकारी भी दी ।गुरुजनों से बेहतर शिक्षा ग्रहण कराने व छात्रों से हमेशा विद्यालय आने की अपील की । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना भी की इस दौरान खंडशिक्षाधिकारी प्रभाशंकर पांडेय प्रेमशंकर मिश्र स्वामीनाथ सिंह जय सिंह राजेन्द्र पाठक अशोक शुक्ल सुजीत कुमार महेन्द्र कुमार तिवारी अनिलकुमार सिंह संजय कुमार सहित छात्रशिक्षक मौजूद रहे।इसी क्रम मे गोडसर पाण्डेय मे केशराज यादव शेर बहादुर मायातिवारी ने 126छात्रों को तथा बदेवराचौबे मे बुद्धिराज वनिशा तिवारी राजश्री पांडेय राजेश सिंह व बबलू चौबे द्वारा 98छात्रों को वैग वितरण किया गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं