बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का होटल में ग्रैंड स्वागत-MIRZAPUR

48

VIRENDRA GUPTA – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, लाखों युवाओं के दिल की धड़कन मंजरी फड़नीस का जनपद मिर्जापुर में स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल में ग्रैंड वेलकम किया गया। होटल में जैसे ही मशहूर अभिनेत्री मंजरी ने अपना कदम रखा कोणार्क ग्रैंड होटल के महिला एवं पुरुष रिसेप्शनिस्ट के द्वारा उनके आगमन की सूचना पर होटल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक पैर से खड़े होकर पलके बिछा कर स्वागत किया ।बेहतर स्वागत देख मंजरी फड़नीस ने कोणार्क ग्रैंड होटल की उम्दा व्यवस्था की सराहना की और कहा कि मिर्जापुर जैसे शहरों में भी विश्व स्तरीय मेहमानों के स्वागत का प्रबंध देख उनको बहुत अच्छा लगा ।बताया गया कि मंजरी फड़नीस की बहुचर्चित, लोकप्रिय पिक्चरें जिसमें मुख्य रूप से किस किसको प्यार करूं, निर्दोष, जीना इसी का नाम है ,ग्रैंड मस्ती, जाने तू या ना जाने ना जैसी फिल्में आज जबरदस्त पसंद किए जाने वाली पिक्चरों में शुमार है। बेहतर कलाकारी और अदाकारी की वजह से इन पिक्चरों ने मंजरी को सफल अभिनेत्रियों की पंक्ति में ला खड़ा कर दिया है। कोणार्क ग्रैंड होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने अभिनेत्री मंजरी फड़नीस को बुके देकर स्वागत किया।