समाचारबोरी को प्लाटवाकर आरपीएफ ने देखे तो उसमें 29 रेलवे की पेंड्राल...

बोरी को प्लाटवाकर आरपीएफ ने देखे तो उसमें 29 रेलवे की पेंड्राल क्लिप मिली-MIRZAPUR

MIRZAPUR-आज दिनांक 9/9/19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर से ASI आशुतोष त्रिपाठी हमराह कांस्टेबल राजेश यादव व कांस्टेबल प्रेम सागर शर्मा द्वारा चेन पुलिंग व अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व गस्त के दौरान एक व्यक्ति किलोमीटर नंबर 736/16-18 के मध्य एक बोरी में कुछ सामान लेकर लाइन के किनारे जाता हुआ दिखाई दिया शक बस उसे घेरघार कर रोककर बोरी को प्लाटवाकर देखे तो उसमें 29 रेलवे की पेंड्राल क्लिप मिली, पूछताछ करने पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के टीटीएम ऑफिस के बाउंड्री वाल मे रखे पेंड्राल क्लिप को दिखाते हुए बताया कि मैं इन पेंड्राल क्लिप को इसी जगह से चोरी कर बेचने के लिए जा रहा था,इस पर उसे समय-19.30 बजे हिरासत आरपीएफ लेकर नाम पता पूछे तो अपना नाम प्रेमशंकर बिंद उर्फ पिपई पुत्र स्वर्गीय सुदामा बिंद उम्र-53 वर्ष निवासी ग्राम-मनकठी, थाना- जिगना, जिला-मिर्जापुर बताया जिसको रेल संपत्ति चोरी करने के कारण RPF/POST/ MZP पर मुकदमा अपराध संख्या 3/19 अंतर्गत धारा 3 R P(UP)ACT पंजीकृत किया गया। बरामद 29 पंडाल क्लिप की कीमत लगभग 1450 रुपए है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं