राजगढ़, मीरजापुर! मड़िहान थाने के ददरा पहाड़ी में बोलेरो और आटो की टक्कर में सात लोग गम्भीर रूप से घायल! प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने मीरजापुर सोनभद्र हाइवे पर स्थिति ददरा पहाड़ी बाजार के पास शनिवार को लगभग 4.30बजे शायं बोलेरो और आटो में जोरदार टक्कर में आटो लगभग दस फीट गहरे गढ्डे में जा गिरी जिसमें सवार लोग ज्योति (12) पुत्री रामगोबिन्द, निवासी ददरा पहाड़ी,थाना मड़िहान, मीरजापुर, संदीप (6) पुत्र रामगोबिन्द निवासी ददरा पहाड़ी, माधुरी सिंह (55) पत्नी बेचई निवासी बेलहर, जमालपुर, मीरजापुर, प्रीति सिंह (6) पुत्री प्रदीप सिंह तरंगा, सक्तेशगढ़, चुनार, मीरजापुर, संजू (56) पत्नी बिष्नु, निवासी जमालपुर, आरती (20) पुत्री अयोध्या निवासी तरंगा, सक्तेशगढ़, चुनार, मीरजापुर और बोलेरो सवार शैलेन्द्र (30) पुत्र बेनी प्रसाद निवासी इलाहाबाद सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये!गम्भीरावस्था में सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां डाक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया!
बोलेरो और आटो की टक्कर में सात लोग गम्भीर रूप से घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5