समाचारबोलेरो के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल मिर्जापुर

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल मिर्जापुर

*मडिहान*
*बोलेरो के धक्के से बाइक सवार घायल हालत गंभीर*
मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर भावा बाजार के सामने बोलेरो व बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,हालात बिगड़ता देख जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया,जनार्दन प्रसाद 45 वर्ष पुत्र मुन्नी लालनिवासी देवपुरा अपने घर से भावा बाजार में सामान लेने आरहा था की रोड पार करते समय मिर्ज़ापुर की ओर से आरही बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होगया क्षेत्रीय लोगो की मदद से इलाज के लिए भेजा गया,108 एम्बुलेंस के(पायलट )रामसिंह व शुभम चौधरी,ने तत्परता दिखते हुए अस्पताल पहुंचाया | दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार होने में कामयाब रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं