वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 11/12.06.2021 की रात्रि थाना मड़िहान की पुलिस चौकी पटेहरा अन्तर्गत सांसद चौराहे के पास बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया । मोटरसाइकिल पर सवार रामबाबू पुत्र मुरारी उर्फ मोहन निवासी पटेहरा कला थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति उम्र करीब-18 वर्ष घायल हो गए, जिन्हे उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा ले जाया गया । जहां से चिकित्सको द्वारा रामबाबू उपरोक्त को जनपदीय चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया तथा अन्य व्यक्ति की स्थिति सामान्य बताई गई । घायल रामबाबू को सदर से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।