क्षेत्र पंचायत सदस्य की उपेक्षा करने का लगाया गया आरोप
मिर्जापुर 23 अगस्त 2022- विकासखंड जमालपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिलकर ब्लाक प्रमुख जमालपुर मंजू देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त ज्ञापन व स्टाम्प पेपर सहित समस्त प्रपत्रो को जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये भेजा गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये अविश्वास प्रस्ताव में ब्लाक प्रमुख के द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपेक्षा करने का लगाया गया आरोप लगाते हुए कहा गया कि क्षेत्र पंचायत जमालपुर कि प्रमुख अध्यक्ष मंजू देवी के द्वारा नियमानुसार बैठकों को न कराने, क्षेत्र पंचायत सदस्य कि उपेक्षा करने, लोकतांत्रिक ढंग से काम न करने के उक्त तानाशाही और मनमानी कार्य पद्धति से हम सभी असंतुष्ट है जिसके लिये इनके कार्यों के प्रति अविश्वास व्यक्त पारित करने हेतु ज्ञापन दिया जा रहा हैं। उपस्थित सदस्यो के द्वारा जिलाधिकारी को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र पंचायत जमालपुर के व्यापक हित और लोकतंत्र बहाली हेतु उक्त अविश्वास प्रस्ताव लाने व नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का विनम्र आग्रह किया गया। उक्त अविश्वास प्रस्ताव में सम्बंधित विकास खण्ड जमालपुर के सदस्यों कि 20 अगस्त 2022 को हुयी बैठक में सम्मिलित थे जिसकी अपनी हस्ताक्षरित कार्यवाही को भी संलग्न कर दिया गया।