ब्लाक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक कृषक भ्रमण बस को किया रवाना
राजगढ़।मीरजापुर
स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के नदिहार ग्राम से शैक्षणिक कृषक भ्रमण कार्यक्रम बस को ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। ज्ञात हो कि राजगढ़ क्षेत्र से 50 की संख्या में एक बस में बैठकर शैक्षणिक कृषक का भ्रमण के लिए रवाना हुए,26 सितंबर को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर नगर निगम छित्तूपुरा सिगरा वाराणसी के तत्वाधान से शैक्षणिक कृषक भ्रमण का आयोजन किया गया था, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शैक्षणिक कृषक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य किसानों को शैक्षणिक कृषि सम्बन्धित जानकारी प्रदान करना,किसानों को नवीन तकनीकियों के बारे में जानकारी प्रदान करना,वैज्ञानिक आधार पर खेती करने आय को दो गुना करने खेती में लागत कम करने संबंधित जानकारी प्रदान करना है।