
जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु 13 जुलाई को ब्लाक मुख्द यालय जमालपुर में D.M. दिव्या मित्तल द्वारा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक जन-संवाद कर जनता की समस्याओं का किया जायेगा समाधान।

SDM, तहसीलदार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी भी रहेंगे मौजूद। अधिक से अधिक लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का करा सकते हैं समाधान।














