मिर्जापुर इन दिनों खनिज विभाग अपने बकाएदारों से वसूली करने के अभियान को जोर पकड़ाते दिख रहा है । ईट,बोल्डर, पटिया आदि तमाम खनन से संबंधित पट्टेदारों के ऊपर बकाया की वसूली के लिए जिलाधकारी मिर्जापुर के निर्देश में बकाया वसूली के लिए आरसी जारी करने का निर्देश दिए जाने से लगभग करोड़ों रुपए का बकाया धनराशि सरकारी खजाने में जमा होने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है। दरअसल ईट भट्टा रॉयल्टी का भी बकाया कई संबंधित व्यापारियों के ऊपर बाकी है जिसकी वसूली ना हो पाने से इस विषय पर सदन में भी संज्ञान में लिया है ।सदन के द्वारा संज्ञान में लिए जाने के उपरांत मिर्जापुर खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा उन व्यापारियों का लिस्ट तेजी से बनाया जा रहा है। जो वित्तीय वर्ष 2005/06 से लेकर 2011/12 तक के विभाग के बकाए को जमा नहीं कराए हैं ।इस विषय पर खान अधिकारी आर०बी० सिंह ने बताया कि लगभग 200 से अधिक लोग इस बकाए की लिस्ट में शामिल हैं । जिनको जिला अधिकारी मिर्जापुर के माध्यम से आरसी जारी कर दिया गया है।
बड़ी संख्या में बकायेदारों को नोटिस जारी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5