मिर्जापुर में कचहरी वाले बाबा के कुटिया में चल रहे भंडारा कार्यक्रम के दौरान कहासुनी हो गई ।जिसमें हाथापाई की नौबत तक उत्पन्न हो गई। तमाम भक्तगण व विपक्षी की सक्रियता से माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया ।कुछ लोगों ने आपत्ति कर रहे व्यक्ति को गेट के बाहर निकाला तब जाकर स्थिती सामान्य हुई । दरशल मीडिया को बयान देते वक्त विपक्षी भी वहीं खड़ा रहा और मंदिर के प्रबंधन व प्रबंध कमेटी के नाम पर आपत्ति से वाद विवाद बढ़ गया। बताया गया कि कई वर्षों से मिर्जापुर के कचहरी प्रांगण में स्थित कचहरी बाबा के नाम से प्रसिद्ध समाधि स्थल भी है ।जनपद व आसपास के जनपदों से भी दूर दराज से भक्तगण यहां हजारों की संख्या में उनका दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत प्रसाद ग्रहण करते हैं।
होम समाचार