
मिर्जापुर ,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को अयोध्या दर्शन कराए जाने की व्यवस्था से जहां लाखों लाख लोगों ने अयोध्या मंदिर में पहुंच के अपने भगवान प्रभु श्री राम के दर्शन करने का मौका प्राप्त हुआ तो वहीं कुछ लोग जनपद मिर्जापुर के भक्तो को समय पर बस ना मिल पाने की वजह से नारघाट में उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं को समस्या ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाकी लोगों को दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई ।
बताया गया है कि कुछ कार्यकर्ता बस का किराया दिए जाने का भी आरोप लगा रहे थे लेकिन बस की उपलब्धता न होने की वजह से मौजूद रहे लोगों का किराया भी वापस कर दिए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल ट्रेन से अयोध्या दर्शन करा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखते हुए बेहतर तरीके से अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं ।उपरोक्त जानकारी वार्ड संगमोहाल स्टेशन रोड भाजपा से महामंत्री पद से अंकिता गुप्ता के द्वारा दी गई ।भाजपा नेत्री अंकित गुप्ता ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता विनोद चौधरी सुमन यादव आदि के सहयोग से
पैसा वापस कराया गया।
सुमन यादव अंकिता गुप्ता संयुकता गुप्ता मधु विश्कर्मा के नेतृत्व मे सभी लोग ने भली भाति दर्शन किया।