*भगवानदास बरनवाल मार्ग पर बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर द्वारा आयोजित फलाहार वितरण में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया वितरण*
आज *भगवानदास बरनवाल मार्ग* पर बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के अध्यक्ष ई०विवेक बरनवाल के मार्गदर्शन में आयोजित 7 दिवसीय फलाहार वितरण कार्यक्रम के चौथे दिन समिति के क्षेत्रीय प्रभारी पवन बरनवाल जी के नेतृत्व में *भगवानदास बरनवाल मार्ग* पर स्थित शीतला माता मंदिर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में
नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय मनोज जयसवाल जी का भव्य स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया । नपाध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नपाध्यक्ष ने समिति के पूर्वज एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष *स्वर्गीय भगवानदास बरनवाल को याद करते हुए उनके विचारों एवं मीरजापुर के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। नपाध्यक्ष ने कहा बरनवाल समाज हमेशा से सामाजिक कार्यक्रम करता आया हैं और समाज कल्याण में योगदान देता आया हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी , प्रसिद्ध कजरी गायक अजिता श्रीवास्तव का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जिन्होंने पूरे जनपद में शिक्षा की अलख जगाए रखी है अमरदीप सिंह का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया तथा आदरणीय ने अपने हाथों से फलाहार वितरण किया।
कार्यक्रम में भदोही जिले से प्रमुख व्यवसाई आदरणीय महेश बरनवाल एवं एड० प्रमोद बरनवाल का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने फलाहार ग्रहण किया एवं मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नपाध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति से समिति के सैकडों सदस्यों गौरवान्वित हुए।
आज वितरण में नगर के व्यवसाई प्रतिक अग्रवाल , राजेश केशरी , समिति के संरक्षक नरेश बरनवाल , राधेश बरनवाल, सुशील बरनवाल , प्रभारी मंत्री/सहमंत्री आशुतोष बरनवाल , कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
*