समाचारभगवानदास बरनवाल मार्ग पर बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों ने चलाया सफाई...

भगवानदास बरनवाल मार्ग पर बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान



आज बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भगवानदास बरनवाल मार्ग पर समिति के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल के नेतृत्व में बृहद सफाई का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने यह संदेश दिया कि हम जहां रहते हैं वहां के आसपास के जगहों पर तथा सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी वहां के निवासियों की भी होती है। अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने कहा की नगर पालिका अपना काम करता है लेकिन हम लोग भी उनके काम में अपना सहयोग जरुर दें।

समिति के सदस्यों ने डंकिन गंज वार्ड के सभासद गोवर्धन यादव को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक कुशल बरनवाल ने समिति के सभी उपस्थित सदस्यों को आने के लिए धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम में बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा सविता बरनवाल, मंत्री रेणुका बरनवाल, कोषाध्यक्ष आराधना बरनवाल, संरक्षिका गीता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, शिप्रा बरनवाल, साधना बरनवाल, अनुराधा बरनवाल, सौम्या बरनवाल, शिखा बरनवाल, आदि सैकड़ों महिला पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में समिति के प्रभारी मंत्री आशुतोष बरनवाल, क्षेत्रीय प्रभारी पवन बरनवाल, संरक्षक राधेश बरनवाल,नरेश चंद्र बरनवाल, सुशील बरनवाल, लाल बहादुर बरनवाल,अमन बरनवाल, रत्नेश बरनवाल आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं