समाचारभगवान् की आरती में शामिल हुए -नगर पालिका अध्यक्ष

भगवान् की आरती में शामिल हुए -नगर पालिका अध्यक्ष

945382130-मीरजापुर घंटाघर प्रांगण में हो रहे श्रीमद भागवत अमृत कथा में नगर पालिका मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मनोज जैसवाल पहुंचे| बाल रूपी भगवान् का आरती किया, बकायदे आरती में शामिल होकर भजन भी गाया भगवान् का आशीर्वाद प्राप्त किया कहा की ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से सभी का भला होता है समूचे संसार के उन्नति के लिए सुख शांति वैभव के लिए आदि काल से इस विधान की परम्परा रही है हवन से निकला धुंआ व उसकी महक सभी को पवित्र व ताकतवर तो बनाती है ,साथ ही साथ आस पास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है| मनुष्य का आत्म बल मजबूत हो जाता है |रुपेश वर्मा भी अपनी धर्मपत्नी के साथ आरती में शामिल हुए आज सर्वाधिक भीड़ पूजा पंडाल में मौजूद दिखी आयोजकों ने पूरी वयवस्था संभाल रक्खी थी |अम्बिकेश दुबे ने बताया की यह कार्यक्रम ८ फरवरी को अपने अंतिम पड़ाव पर होगा उसी दिन महाभंडारा का भी आयोजन किया जाएगा |
भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के तमाम सदस्यगण व पदाधिकारी गणों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें मुख्य भूमिका अंबिकेश दुबे,अनुभव प्रकाश श्रीवास्तव, रामबाबू त्रिपाठी ,यतींद्र नाथ त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, श्यामबबू त्रिपाठी, विकास दुबे ,आशीष सिंह ,प्रसन्ना साहू, रुपेश कसेरा , विजय विश्वकर्मा ,डॉ ए के उपाध्याय ,आदि लोगों ने लोगों से अपेक्षा किया है कि इस महायज्ञ में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ व धन लाभ तथा विश्व शांति कि इच्छा का समर्थन करते हुए श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत अमृत कथा का रसास्वादन ले|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं