01. थाना को0 देहात अन्तर्र्गत दिनांक 27.02.2018 को कालर यशवन्त ने बताया कि भटौली घाट पर लूट हो गयी हैै, इस सूचना पर पीआरवी 1092 तत्काल मौके पर पहुची तो पता चला कि सोहन व इनके पड़ोसी के बीच आपस में जमीन सम्बन्धी विवाद हो गया था, जिसमें सोहन का पडोसी व उसके कुछ रिस्तेदार मिलकर सोहन को मारपीट दिये थे, जिससे सोहन को चोट आ गयी थी। पीआरवी जब मौके पर पहुची तो विपक्षी फरार हो गया था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल सोहन को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं मामले से स्थानीय थानें केा अवगत कराया गया।
होम समाचार