
पीड़ित व उनके परिजनों के सहायतार्थ स्वेच्छा से दान करने की मंडलायुक्त द्वारा की गई अपील
भदोही अग्निकांड में पीड़ित व उनके परिजनों के सहायतार्थ मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने अपने वेतन का दो दिन का वेतन सहायता के लिए दान किया। उन्होंने दो दिन का वेतन 20,000/- (बीस हजार रुपए मात्र) इंडियन रेडक्रास सोसायटी भदोही के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में भेजा गया।
आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल के सभी नागरिकों से अपील करते हुए भी कहा कि इस दुख की इस घड़ी में अपना हाथ बढ़ाए और पीड़ितों व अग्निकांड में मृतक के परिवार के सहायतार्थ स्वेच्छा से मदद करें। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति
“इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के भदोही शाखा के बैंक” डिटेल्स-
भारतीय स्टेट बैंक
शाखा ज्ञानपुर कोड 07036
एकाउंट नंबर 10794999171
IFS कोड SBIN0007036
संपर्क सूत्र – 6306 962 798
में भेज कर मदद कर सकते हैं।