समाचारभदोही के पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले को आइडियल जर्नलिस्ट...

भदोही के पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने लिया गंभीरता से


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

भदोही में पत्रकार को धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

भदोही 07 मई। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर जिला मुख्यालय के पत्रकार को फोन पर धमकी देने वाले के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने गाली-गलौज व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस सम्बन्ध में ज्ञानपुर कोतवाली इंस्पेक्टर सत्य नारायण मिश्रा ने बताया कि भदोही व लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक व हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ज्ञानपुर पुरानी बाजार निवासी पत्रकार अजमत हबीब जिला मुख्यालय के रिपोर्टर हैं। जहां पांच मई को अजमत हबीब ने मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी व बगैर मास्क लगाये कुछ लोगों के खिलाफ खबर प्रकाशित किया था। इसी खबर से बौखलाये व्यक्ति ने अजमत हबीब को फोन कर गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी थी। जिसका आॅडियो पत्रकार ने ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस को सौंपा था। जहां ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पत्रकार अजमत हबीब के साथ दुर्व्यवहार व फोन से धमकी के मामले को आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन जिला भदोही के पत्रकारों ने गंभीरता से लिया है आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह ने कहा कि संगठन निरंतर पत्रकारों के एकता अखंडता के अलावा पत्रकारिता करने में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त रहा है जिला भदोही की घटना अत्यंत निंदनीय है पत्रकार को धमकाने की हिम्मत दोबारा किसी के अंदर न हो इसके लिए आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर इसकी मांग करेगा महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकार निरंतर अपना सर्वस्व त्याग कर समाज के हित में देश के हित में काम करता है बदले में उसको धमकियां मिले तो सिर्फ पत्रकारों के लिए चिंता की बात नहीं समुचित समाज के लिए बेहद चिंता की बात है भदोही की घटना समाज के लिए कलंक है ऐसे लोग जो धमकी देकर कानून को ताक पर रखना चाहते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे ने भदोही कप्तान से मिलकर संपूर्ण घटना को अवगत कराए जाने की बात कही है। धमकी भरा ऑडियो से साफ जाहिर होता है कि धमकाने वाला व्यक्ति पत्रकारिता से डर गया है जिसके बदले में वह पत्रकार को धमकाना चाहता है। संगठन के प्रदेश सचिव ने कहा कि चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो पत्रकार को धमकाने का परमिशन किसी को नहीं है। इस संपूर्ण घटनाक्रम में भदोही के जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है जिन्होंने त्वरित रूप से पत्रकार की पीड़ा को महसूस करते हुए मुकदमा कायम कर लिया है।
उपरोक्त घटना के संदर्भ में संगठन के वाराणसी मंडल प्रभारी ने पुलिस से जानकारी प्राप्त कर बताया गया कि नाम दर्ज अभियुक्त भी पत्रकार है। वाराणसी मंडल प्रभारी ने कहा कि पत्रकारों को कम से कम पत्रकारों का सम्मान तो करना ही चाहिए किसी भी दशा में किसी भी पत्रकार को अपमानित नहीं करना चाहिए एक पत्रकार का दायित्व होता है कि व दूसरे पत्रकार का सम्मान करें व उसका आदर करें। वाराणसी जिला अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि उपरोक्त मामले में आवश्यकता पड़ने पर संगठन एक जांच कमेटी के गठन की घोषणा कर सकती है जिसमें पत्रकारों के हित का ख्याल रखते हुए कोई ठोस कदम उठाए जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं