समाचारभदोही में कुत्तो के काटने से 132 भेडों की मौत, आठ घायल

भदोही में कुत्तो के काटने से 132 भेडों की मौत, आठ घायल

9453821310- भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली के लखनों गांव में बुधवार की रात में आवारा कुत्तों के काटने व भेडों में भगदड होने से 132 भेडों की मौत हो गई और आठ भेडे घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक लखनों निवासी झल्लर पाल जो अपनी 202 भेडो को बेर के बगीचे के पास बने चहारदीवारी में रखे थे। बुधवार को देर रात आवारा कुत्तों ने चहारदीवारी में घुसकर भेडों पर हमला कर दिया जिससे भेडो मे भगदड होने और कुत्तों के हमले से 132 भेडों की मौत हो गई और आठ घायल हो गई। चहारदीवारी की ऊचाई कम थी। जिससे कुत्तों को अंदर जाने मे आसानी हुई। घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह, पशुचिकित्साधिकारी डा जेडी सिंह, व ज्ञानपुर के कोतवाल भैया छविनाथ सिंह मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जो भी शासन व प्रशासन से मदद होगी पीडित को दिलाया जायेगा। डा जेडी सिंह ने बताया कि मृतक भेडों से लगभग सात लाख का नुकसान हुआ। कहा कि विभाग के तरफ से इस में कोई आर्थिक सहयोग नही दिया जाता है। विदित हो कि पीडित झल्लर पाल के यहां अगले माह में लडकी की शादी भी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं