भदोही में मुख्यमंत्री के आगमन के परिपेक्ष, मिर्जापुर में पुलिस अधीक्षक ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

20

मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद भदोही आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चलाया गया सघन चेकिंग अभियान—*
आज दिनांक 30.12.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिनांक 31.12.2020 को जनपद भदोही आगमन के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर नजर आने वाले संदिग्ध मुसाफिरों/व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही उनके सामानों की भी जांच की गई । इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, रेलवे के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
चेकिंग अभियान के इसी क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में तथा समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत होटल, ढ़ाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों व स्थानों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है ।