

*विन्ध्याचल का प्रसिद्ध भरत मिलाप संपन्न*
मीरजपुर, विन्ध्याचल। श्री बुढेनाथ बाल भरत मिलाप समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विन्ध्याचल में भव्य भरत मिलाप का आयोजन संपन्न रहा… श्री बुढेनाथ बाल भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष पद्माकर मिश्र की अगुवाई में मंगलवार की रात्रि से बुधवार की सुबह 7:00 बजे तक बाल भरत मिलाप संपन्न रहा जिसमें कमेटी अध्यक्ष पद्माकर मिश्र व समाज सेवी भूपत मिश्र द्वारा 4 एलसीडी टीवी, लगभग 6 होम थिएटर, नगद पुरस्कार व कई गिफ्टपैक पुरस्कार वितरित किए गए… इस दौरान मंच पर मुख्य रूप से बुढेनाथ बाल भारत मिलाप समिति के अध्यक्ष पद्माकर मिश्र, समाजसेवी भूपत मिश्र, अनुज पाण्डेय, पर्व मिश्र, प्रदीप जायसवाल (दीपू), हर्षित खत्री, विजय चंद्र जायसवाल, रामू जायसवाल, सक्षम जायसवाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।













