समाचारभव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन ,मिर्जापुर

भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
पुलिस लाईन मीरजापुर में रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के उपरान्त भव्य दिक्षांत समारोह का आयोजन*
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई गई शपथ*

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया ,गाजीपुर व चन्दौली से प्रशिक्षण हेतु जनपद में आगमन किये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस लाईन में आज दिनांक 17.07.2020 को प्रात: भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि डॉ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण हुये कुल 175 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य और दायित्वों के निर्वहन की शपथ भी दिलायी गयी। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर रिक्रूट आऱक्षियों ने अपने कर्तव्य और दायित्वों शपथ ली।
दिनाँक-30-12-2019 से पुलिस लाईन मीरजापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 178 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसमे अन्त: व वाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया तथा 06 माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त कुल 175 रिक्रूट आरक्षी पास हुये। पासिंग आउट परेड हेतु परेड कमाण्डर प्रथम रि0कां0 मनीष नागर, परेड कमाण्डर द्वितीय रि0कां0 पंकज कुमार व परेड कमाण्डर तृतीय रि0कां0 राहुल यादव बनाये गये। इस दौरान कुल 08 टोलियाँ बनायी गयी थीं, जिनके कमाण्डर क्रमशः टोली नम्बर 01- अवनेश कुमार, टोली नम्बर 02- धनंजय श्रीवास्तव, टोली नम्बर- 03 विपिन बिहारी मिश्रा, टोली नम्बर- 04 विजय कुमार यादव टोली नम्बर- 05 संजय कुमार, टोली नम्बर- 06 दीपक कुमार, टोली नम्बर- 07 राहुल यादव रहे।
प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाले रि0कां0 आकाश कुमार व वाह्यकक्षीय विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वोच्च अंक पाने रि0का0 समीर प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया, इसके अतिरिक्त अन्तःकक्षीय व वाह्यकक्षीय विषयों में संयुक्त रूप से प्राप्त अंकों के आधार पर रि0कां0 आकाश कुमार को सर्वाग व सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी के प्रभारी उपनिरीक्षक स0पु0 ओम प्रकाश राय तथा प्रशिक्षुओं को अन्त: विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अध्यापक निरीक्षक नागरिक पुलिस राजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 शंकर सुमन लाल, उ0नि0 विवेकानंद सिंह, उ0नि0 महेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 बाली मौर्य तथा वह्या विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक मेजर उमेश चंद्र पांडे, आईटीआई श्रीनाथ यादव,आईटीआई धर्मेंद्र सिंह,आईटीआई अवधेश राम,आईटीआई संजय कुमार,आईटीआई धनंजय यादव,आईटीआई वकील प्रसाद गौतम, पीटीआई संजय कुमार राम,पीटीआई सहेंद्र प्रताप,पीटीआई विनोद कुमार,पीटीआई बृजेश कुमार यादव रहे जिन्हे पुलिस अधीक्षक मीरजापुर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उपस्थित रहे। रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। दिक्षांत समारोह के बाद रिक्रूट आरक्षियों को उनके आमदा जनपद रवाना किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं