समाचारभाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसान महापंचायत को किया संबोधित-MIRZAPUR

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसान महापंचायत को किया संबोधित-MIRZAPUR

नरायनपुर(मिर्जापुर)शिवमंदिर करहट में किसान महापंचायत में पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह,जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने किया स्वागत।
भारतीय किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि चीन और यूएस दुनिया में अपना माल सप्लाई करना चाहता है।इन लोगों की चार पॉलिसी है।खेती को बट्टे पर देना।बीज कानून के तहत विदेश की चार पांच बड़ी बड़ी कंपनियों को को ठेके पर देना।किसानों को मारने का एक बड़ा षडयंत्र चल रहा है।दूध उत्पादन करने वाले बर्बाद ही जाएंगे।15 लीटर रुपये लीटर बेचने की प्लानिंग है।बड़ी बड़ी कंपनियां छोटे छोटे दुकानदारों को खत्म करना चाहती हैं।इससे विदेशी कंपनियों को लेबर और कंज्यूमर आसानी से मिलेंगे।1 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पराली का दाम दे रहे हैं उसे दो हजार कर दिया जाए।वहीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है।हम सूचना देते हैं परमिसन नहीं लेते। राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा ने कहा कि यदि किसान को परेशान किया गया तो कोई भी परियोजना नहीं चलने दी जाएगी।सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहा है।किसान की जमीन नीलम नही होने दी जाएगी।सभी को सम्मान निधि देनी होगी।सभी दल एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं।प्रदेश अध्य्क्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कर रही है।हम नहीं चाहते कि कानून हाथ में लेना पड़े।20 किलोमीटर तक के लोगों से टोल न लिया जाय।रेलवे के कर्मचारी को किराया नही देना पड़ता है।आप अपनी ताकत को बढाईये कोई भी आप के साथ अत्याचार करने की जुर्रत नहीं करेगा।जो रेत रेलवे देगी वहीं रेत एन एच 7 को देना पड़ेगा।दो कानून नहीं चलेगा।मण्डल अध्य्क्ष प्रहलाद सिंह ने कहा कि किसानों के साथ जोर जबरजस्ती करने की कोशीश की गई तो ठीक नही होगा।टोल प्लाजा शून्य से 20 किलोमिटसर दूर होना चाहिए।फत्तेपुर का टोल प्लाजा देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा है।पराली जलाने पर किसानों का उत्पीड़न न किया जाय।देश को चारा देने वाला बेचारा हो गया है।जिला अध्य्क्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि सर्किल रेट का चार गुना मुआवाज़े से नीचे बात नही की जाएगी।प्रभावित किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाय।महापंचायत में पहुचे एस डी एम चुनार जंगबहादुर यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।अध्यक्षता अवधेश सिंह तथा संचालन तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया।आयोजक अनिल सिंह आये हुए अतिथियों व किसानों क़ा आभार व्यक्त किया।सभा को अरुणेश सिंह, रामआसरे सिंह,अनिल सिंह आदि ने संबोधित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं