भाकियू के सिपाही लाठी और गोली से डरते नहीं – प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन

36

VIRENDRA GUPTA – अदलहाट(मिर्जापुर) क्षेत्र के जादोपुर गाँव में मंगलवार की शाम भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने पहुँचकर रेलवे चौड़ी करण के जद में आ रहे बारहों गाँव के किसानों के कार्यदायी संस्था द्वारा किसानों की रौदी गयी उपजाऊ फसल को खेतों में जाकर देखा।बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।उन्होंने कहाकि किसानों की मांगों के सामने प्रशासन को झुकना
होगा।हम भारतीय संविधान को मानने वाले किसान है हम शांतिपूर्ण ढंग से अपनी लड़ाई को लड़ेंगे।हम किसानों के उपर जुल्म कभी सहन नहीं कर सकते।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहाकि प्रशासन को निर्माण कार्य करने के 60दिन पूर्व किसानों को नोटिस देना चाहिए था लेकिन उन्होंने किसानों के साथ छल कपट किया।कहाकि एक्ट के अनुसार किसानों को मिले मुआवजे का दश प्रतिशत बढ़ा कर देना था लेकिन प्रशासन ने नहीं दिया।वहीं एसडीएम चुनार को हटाने,जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, चार गुना मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना देने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह,जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,अनिल सिंह,अरुणेश कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,विजय सिंह,सावित्री देवी,गायत्री देवी,भागवत सिंह,महेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह,पप्पू मिश्रा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।