छानबे। 9453821310
रेल इंजन से साड के टकराने से आवागमन आंधे घंटे रहा बाधित। डाउन भागलपुर एक्सप्रेस मे सांड फंस जाने से जिगना व गैपुरा के बीच करीब आधा घंटा ट्रेन रुकी रही चालक व गार्ड ने इंजन मे फंसे सांड को निकालने के बाद आगे बढ़े ।बताया जाता है 12350भागलपुर एक्सप्रेस डाउन लाइन से आ रही थी कि भीरपुर के पास एक सांड इंजन से टकरा गया और इंजन से घसिटता जिगना रेलवे स्टेशन पार कर दिया चक्का जाम की स्थित बनने पर दोपहर 12बजकर 45मिनट पर चालक ने जिगना बारी गांव के पास पोल संख्या 760—के -16/14बीच गाडी को रोक कर गार्ड बुला कर आधा घंटा मे सांड को बाहर निकाला तब गाडी आगे को रवाना हुई ।सूचना पी डब्ल्यू आई इंद्र जीत टीम के साथ पहुंच कर सांड को ट्रैक से बाहर कराया ।लगभग 25किमी तक इंजन मे फंसा सांड घसिटता चला आया और चालक को काफी देर मे समझ मे आया l
भागलपुर एक्सप्रेस से टकराया सांड, आवागमन रहा बाधित -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5