समाचारभाग्गल की मड़ाई के पास भयानक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो...

भाग्गल की मड़ाई के पास भयानक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 10.08.2020 को समय करीब 05:00 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत भग्गल की मड़ाई के पास मो0सा0 Up 63 AD 9469 पैशन प्रो पर सवार दो व्यक्ति रमेश पुत्र स्व0 राधेश्याम गुप्ता निवासी बड़ागांव थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र-30 वर्ष व सुरेश पुत्र स्व0 सोती गुप्ता निवासी बगया थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र-60 वर्ष जो बगया से सक्तेशगढ़ जा रहे थे, कि सामने से आ रही ट्रक नंबर KD 16 D 3885 एक्सीडेंट हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वाहन तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं