समाचारभाजपा कार्यकर्ताओ मे भारी आक्रोश दिखा--विन्ध्याचल

भाजपा कार्यकर्ताओ मे भारी आक्रोश दिखा–विन्ध्याचल

MIRZAPUR–पाकिस्तान द्वारा कायरतापुर्ण तरिके से भारतीय सैनिको की ह्त्या एवम् शव के साथ दुर्वयवहार जैसे कार्य के कारण विन्ध्याचल क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओ मे भारी आक्रोश दिखा । पाकिस्तान के इस कार्य के विरोध में विन्ध्याचल के बंगाली चौराहे पर विजय चंद्र जायसवाल के अगुवाई में पाकिस्तान का झंडा फ़ूका गया एवम् पाकिस्तान मुर्दाबाद । दो के बदले दो सौ सर काट के लाओ नारे लगे इस दौरान नर्वदा पसाद मोहित मिश्रा विकास गुप्ता गोविन्द प्रसाद संदिप सोनकर पुलस्त सोनु शुभम ज्ञान प्रकाश महेन्द्र जायसवाल देव प्रकाश नशिम एवम भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
—————————————————————————————————————

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव मे देशी शराब की दुकान पर महिलाओं ने किया तोड़फोड़ उक्त बातें सेल्समैन ने कही । वही थाना प्रभारी के अनुसार कुछ महिलाओं ने शराब की दुकान खोल जाने का विरोध किया मामला शांत ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं