समाचारभाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष ,गरीबों में बांटे खाद्य सामग्री-MIRZAPUR

भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष ,गरीबों में बांटे खाद्य सामग्री-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-

अदलहाट(मिर्जापुर) लाक डाउन के पांचवे दिन रविवार को
क्षेत्र के गरौड़ी में प्लास्टिक का टेंट बनाकर सड़क के किनारे रह रहे 20 गरीब परिवारों को भाजपा काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक परिवार को पांच किलो आटा,दो किलो आलू,एक किलो नमक व दो सौ ग्राम सरसों का तेल तथा परिवार के सभी सदस्यों को 81 लंच पैकेट भी वितरित किया। इस मुश्किल वक्त में लंच पैकेट व खाद्य सामग्री पाकर गरीब बहुत ही खुश नजर आए।गरीबों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बेसहारों को सहारा देने वाला ही समाज का सच्चा शुभचिंतक है।भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहाकि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान समाज के लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं