राजनीतिभाजपा ज़िला मंत्री गौरव ऊमर ने असहायों को बाटे कंबल

भाजपा ज़िला मंत्री गौरव ऊमर ने असहायों को बाटे कंबल

नगर विधानसभा के गैपुरा में कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला मंत्री गौरव ऊमर ने 51 ज़रूरत मंद असहायों को कम्बल वितरण किया कार्यक्रम में गौरव ऊमर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है उ प्र सरकार के राजस्व विभाग के सहयोग से समाज के सबसे अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों ग़रीबों ज़रूरत मन्दो को कम्बल वितरण करना हमारा सौभाग्य है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा गैपुरा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पाठक एवं भाजपा ज़िला कार्य

समिति सदस्य अमित श्रीनेत उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक महेश यादव जी ने सबका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,ओपी सिंह ,हंसराज हरिजन गिरिश बिन्द विकास बिंद उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं