भाजपा नेता कामत पांडे के गाड़ी पर पथराव मामले में थाना बिंध्याचल पर एक नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी
थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद भाजपा नेता की गाड़ी पर पथराव हुआ था जिस मामले में थाना बिंध्याचल पर मु0अ0स0 777/16 धारा 341,323,506,427 मे एक नामजद अमित सिंह पुत्र मनोज सिंह नि0 अकोढ़ी विंध्याचल और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस विवाद मे मामूली चोट आई थी।मिर्ज़ापुर बीजेपी द्वारा सिटी क्लब में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम से बीजेपी नेता महिलाओ के साथ घर लौट रहे थे हालांकि पुलिस ने तत्काल मामले को पंजीकृत कर लिया है |
भाजपा नेता के गाड़ी पर पथराव–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5