भाजपा नेता गौरव उमर को मिली राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी जनपद में हर्ष का माहौल

66

अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा का अयोध्या धाम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में गौरव ऊमर को महासभा युवजन संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ प्र सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली उपस्थित रहे ।
अधिवेशन की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष कपिल मुनि ऊमर वैश्य चेयरमैन मुंगरा बादशाहपुर एवं संचालन महासभा के महामंत्री श्यामजी गुप्ता एडवोकेट हाईकोर्ट ने किया अभीवेशन में हज़ारों ऊमर वैश्य समाज के लोग सम्मिलित हुए। गौरव कुमार ने जिम्मेदारी संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहां की समाज के लोगों ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है आने वाले समय में समाज को एकजुट समाज को सशक्त और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी मजबूत स्थान दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी संपूर्ण भारतवर्ष में उमर वैश्य महासभा के माध्यम से देश को पांचवी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था पर लाने के

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। गौरव उमर ने कहा की अब समाज राजनीतिक दृष्टिकोण से मजबूत हो रहा है आर्थिक रूप से निरंतर समाज के लोगों ने देश की सेवा की है युवाओं को और भी ज्यादा अवसर दिए जाने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।