
हाइमटेक्सटाइल 2026 फ्रैंकफर्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पैवेलियन का उद्घाटन
फ्रैंकफर्ट (जर्मनी)। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध हाइमटेक्सटाइल 2026 का आयोजन जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। मेले के हॉल संख्या 11.1 में स्थापित सीईपीसी पैवेलियन का उद्घाटन भारतीय वाणिज्य दूतावास, फ्रैंकफर्ट की महावाणिज्यदूत शुचिता किशोर ने वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के उप महानिदेशक अखिलेश कुमार तथा निदेशक पूर्णेश गुरुरानी के साथ संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन अवसर पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष कैप्टन मुकेश गोम्बर के साथ परिषद की प्रशासनिक समिति के सदस्य वसीफ अंसारी, कुलदीप वट्टल, बोध राज मल्होत्रा, शेख आशिक अहमद, रोहित गुप्ता तथा सीईपीसी की कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक डॉ. स्मिता नागरकोटी भी उपस्थित रहीं।
सीईपीसी पैवेलियन में भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों की समृद्ध विरासत, विविधता और उत्कृष्ट कारीगरी का भव्य प्रदर्शन किया गया है। इसमें देश के प्रमुख कालीन उत्पादन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 सदस्य निर्यातकों ने सहभागिता की है। उद्घाटन के पश्चात गणमान्य अतिथियों ने विभिन्न भारतीय स्टॉलों का भ्रमण किया, प्रदर्शकों से संवाद किया और भारतीय कारीगरों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी डिज़ाइनों तथा सतत शिल्पकला की सराहना की।
इस अवसर पर अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के प्रचार-प्रसार के लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही भारतीय हस्तनिर्मित कालीन क्षेत्र की वैश्विक पहचान और निर्यात क्षमता को और सुदृढ़ करने के लिए परिषद की पहलों को सराहनीय बताया।















