आज दिनांक *25 मई 2022*, दिन *बुधवार*, को पांडेपुर स्थित *नगर पूर्वी मंडल कार्यालय* में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मीरजापुर की आगामी कार्यक्रम पर टिफिन बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र कि क्षेत्रीय मंत्री *अर्चना शुक्ला उपस्थित रहीं।
बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह एवं बैठक का संचालन ज़िला महामंत्री (कि० मो०) नागेश्वर तिवारी ने किया।अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश, जिला उपाध्यक्ष मानस दुबे, आशुतोष त्रिपाठी, प्रशांत पांडे, संदीप शुक्ला, महेंद्र मौर्या एवं मंडलों के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री गण उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से *21 मई 2022* से *14 जून 2022* तक आयोजित कार्यक्रम के विषय में चर्चा हुई।
30 मई को प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम 5 जून को सुशासन दिवस, स्वच्छता दिवस एवं पर्यावरण दिवस के तहत मनाया जाएगा।
हर विधानसभा स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दी।
भारतीय जनता पार्टी के टिफिन बैठक संपन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5