मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी के रॉबर्स्टगंज (सोनभद्र )के पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने अपने लड़के राहुल के साथ अपनादल ज्वाइन कर लिया, बताया जाता है की सपा के केंद्रीय नेतृत्व में झगडे के चलते राजनितिक भविष्य खतरे में दिखा इस लिए अपनादल को ज्वाइन करते हुए बीजेपी गठबंधन को मान्यता देते हुए विधान सभा के प्रत्याशी के रूप में राहुल का नाम फाइनल किया गया | जहा सपा को नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है वही अपनादल स को फायदा की चर्चा शुरू हो गया है |भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत अपनादल सोनेलाल से सपा से संसाद रहे पकोड़ी कोल के बेटे राहुल को मिर्ज़ापुर के छानबे विधान सभा से बनाया प्रत्याशी |
होम समाचार