समाचारभारतीय डाक विभाग मिर्जापुर चौक का बुरा हाल

भारतीय डाक विभाग मिर्जापुर चौक का बुरा हाल

मिर्जापुर जनपद के अंदर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पढ़ने वाला बैजनाथ कटरा में स्थित भारतीय डाक विभाग का कार्यालय बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई काम नहीं करता इस प्रकार का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। पीड़ित क्षेत्र वासियों का कहना है कि जब भी इस कार्यालय पर जाइए तो कभी भी काम तुरंत नहीं होता है। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि आप सुविधा शुल्क नहीं देंगे तो आपका काम तुरंत नहीं होता है चाहे वह रजिस्ट्री ही क्यों न करनी हो स्पीड पोस्ट ही क्यों न करनी हो।। रजिस्ट्री भी तब तक नहीं होता जब तक अतिरिक्त शुल्क दलालों के माध्यम से न दिया जाए ।यदि आप सुविधा शुल्क नहीं देंगे तो आपका डाक ऊपरी तौर पर ले लिया जाएगा पैसा भी जमा करा लिया जाएगा लेकिन उसकी रिसीविंग 3 दिन 4 दिन बाद दिया जाएगा ।ऐसा कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है मजबूरी में स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री कराने गए लोग अपना दांत भी और एडवांस में पैसा भी देते हैं और कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा बुलाए गए डेट पर आते हैं रिसीविंग प्राप्त करने के लिए एक रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट लगाने के लिए व्यक्ति को कई बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित भारतीय डाक विभाग के आला अधिकारियों का भी कार्यालय जनपद मिर्जापुर में ही है उसके बावजूद मिर्जापुर चौक के नाम से चल रहे इस भारतीय डाक विभाग के कार्यालय में अनियमितता चरम पर है शायद यही कारण है कि कर्मचारियों के द्वारा आए हुए लोगों के साथ असुविधा उत्पन्न करने जैसे कारण की वजह से उसके आसपास के क्षेत्रों में तमाम निजी कोरियर संचालकों का बल्ले बल्ले ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं