मिर्जापुर, भारती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने मिर्ज़ापुर नगर मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में कहा है कि भारतीय शिशु मंदिर नारघाट मिर्जापुर विद्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार धारा द्वारा संचालित विद्या भारतीय के अधीन चल रहा है। विद्यालय की जमीन पर विपक्षियों से मुकदमा चल रहा था।
न्यायालय से विपक्षी लोग मुकदमा हार गये हैं। लेकिन विद्यालय को भी और हमारे पड़ोसी को आये दिन गैंग के सदस्य विपक्षियों के द्वारा परेशान करना व धन की मांग करना इनका पेशा हो गया है। विद्यालय से मुकदमा हारने के बाद विपक्षियों के द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लिया गया लेकिन स्टे भी खारिज कर दिया गया । सभी जगह से हारने के बाद बेवजह फर्जी फर्जी कागज विद्यालय को रजिस्ट्री करते रहते हैं और हमारे पड़ोसी के ऊपर अनुचित दबाव डालकर उनके द्वारा खरीदे गए मकान की चौहद्दी अपने नाम लिखवाने के लिए अनुचित प्रयास और दबाव
पड़ोसी के ऊपर भी डालते रहते हैं। हम समस्त पड़ोसी आए दिन उनके उपद्रव से काफी परेशान है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इनका पूरा गैंग है गैंग का पर्दाफाश करते हुए उचित कानूनी कड़ी कार्रवाई विपक्षियों के खिलाफ की जाए ।
भारतीय शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने सिटी मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5