मिर्ज़ापुर के पड़री थाना छेत्र के कपसौर गाँव में भारी पुलिस फ़ोर्स व SDM की मौजूदगी में सड़क निर्माण कराया गया | गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणो व प्रशासनके लोग थोड़ी देर के लिए आमने-सामने हो लिए | गाँव निवासी संतोष कुमार का कहना था की जिस जगह सड़क निर्माण कराया जा रहा है वो रास्ता नक्शे में दर्ज नहीं है गाँव के कुछ लोगो के इसारे पर सड़क को मनमाने तरीके से बनाया जा रहा है जिससे श्याम कुमार की जमीन का एक बड़ा हिस्सा सड़क में चला जा रहा है जिसपर उनके आपत्ति करने पर भी कोइ सुनवाई नहीं की गयी जब की उनके द्वारा जनपद के आलाधिकारी को भी सूचना दिया गया है अधिकारी ने नियम से काम करने का आश्वासन भी दिया है मगर मौके पर अधिकारीयो के द्वारा जबरी करने का आरोप श्याम कुमार व उनके परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा है |जब इस मामले में SDM सदर अरविन्द चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सड़क निर्माण विधि सम्वत ही कराया जा रहा है नक्से के अनुरूप ही कार्य कराया जा रहा है कुछ लोगो ने आपत्ति की थी मौके पर उनकी जमीन को नाप के बता दिया गया है | किसी को कोइ दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस फ़ोर्स व तहसील के कर्मचारी मौके पर मौजूद है |बताया गया की इस जगह की पैमाइस सही ढंग से नहीं किया गया है जिसकी शिकायत कुछ लोगो ने जनपद के बड़े अधिकारी से किया है |सड़क निर्माण में रस्ते का चयन मनमानी करने का आरोप लगा रहे लोगो से निपटने के लिए भारी फ़ोर्स लगाया गया था |नक्से के मुताबिक सड़क निर्माण के रास्ते के चयन में बरती जा रही भेद भाव से खफा पीड़ित परिवार अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है |आनन् फानन में विवादित भूमि पर गाँव से ही मिट्टीं लेकर भारी पुलिस बल के बीच उपजिलाधिकारी सदर के मौजूदगी में विवादित जमीन पर मिट्टीं डालकर सड़क के रास्ते को बना दिया गया है |गाँव में तनाव कायम है पुलिस मौके पर डटी है| समाचार लिखे जाने तक प्रसाशन द्वारा ग्रामीणों को मानाने व समझाने का प्रयाश करते देखा गया |
भारी पुलिस फ़ोर्स व SDM की मौजूदगी में सड़क निर्माण कराया गया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5