समाचारभारी बरसात के चलते डीएम व कप्तान आवास के आसपास की कई...

भारी बरसात के चलते डीएम व कप्तान आवास के आसपास की कई जगहों की लाइनें रहेंगे बाधित, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण मेन 33kv की लाइन का एक पोल जलालपुर me गिर जाने के कारण सखौरा बिद्युत गृह से पोषित रमईपट्टी, तरकपुर, रामबाग, डीएम आवास, बिसुन्दरपुर, जोगियाबारी, निबी, काशीराम आवास, नेवरिया, पक्का पोखरा, राजा विजयपुर, sp आवास, की बिधुत आपूर्ति बंद रहेगी ! अधिकारियों का कहना है कि पोल के चारो तरफ 4से 5फुट पानी का जमाव के कारण कार्य मैन्युअल ही करना पढ़ रहा है । विद्युत विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है कि जल्दी से जल्दी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी किया जाए । संभावना जताई जा रही है कि 12 से 14 घंटे लगने की संभावना है !

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं