समाचारभालू के हमले से दो व्यक्ति हुए घायल, मिर्जापुर

भालू के हमले से दो व्यक्ति हुए घायल, मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर। वन्य जीव (भालू) ने ड्रामंडगंज क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी हरी कोल(60) व छोटू मौर्य (11) के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया।घटना प्रत: काल की है, जब कुछ लोग शौच को खेतों में गए थे। जंगली भालू की तस्वीर वीडियो मोबाइल विडियो में कैद है। इसके पूर्व वहीं मौजूद अहुंगी कला गांव निवासी पर भी भालू ने हमला किया। घायलों का उपचार कराया गया, वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं