भावा गांव में मंदिर का पुनरुद्धार करने गए लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोका

34

मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भावा गांव में मंदिर का पुनरुद्धार करने गए लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोका। मंदिर पक्ष ने आरोप लगाया कि अति प्राचीन शिवलिंग और बंबा देवी के मंदिर पर छावनी करने गए लोगों को रोक देने से लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं।मौके पर स्थिति शांत एवं सामान्य है। मंदिर पक्ष के लोग एकजुट होकर थाने पर और बड़े पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं।