भीषण ठंड व घने कोहरे के चलते जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद

भीषण ठंड व घने कोहरे के चलते जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 12 जनवरी तक बंद
गोरखपुर। जनपद में अत्यधिक ठंड और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त अनुमति के क्रम में बड़ा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार जनपद में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य दिनांक 12 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेगा।
यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। हालांकि इस अवधि में विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य शिक्षणेतर कर्मचारी विद्यालय अथवा कार्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का नियमित रूप से निर्वहन करेंगे।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं एवं प्रायोगिक परीक्षाएं यथावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
भीषण ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें