भुईली चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

भुईली चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल
मिर्जापुर।
थाना अदलहाट क्षेत्र के भुईली चौराहे के पास बृहस्पति वार (01 जनवरी 2026) को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा एक अल्टो कार की चपेट में आने से हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में धर्मेन्द्र पुत्र स्व. बाबूलाल, निवासी गनेशपुर, थाना चकिया, जनपद चन्दौली की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद मृतक का शव कार में फंस गया और कुछ दूरी तक घसीटता चला गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इसी दुर्घटना में कार की चपेट में आने से तीन अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है।
सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की माता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, चालक सहित अल्टो कार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।