VIRENDRA GUPTA – 9453821310- प्रधानमंत्री केयर फण्ड में दिए एक लाख पन्द्रह हजार तीन सौ रुपए
अहरौरा(मिर्जापुर)
अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना से देश को बचाने के लिए भुड़कुड़ा गांव के 92 लोगों द्वारा जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल की अगुवाई में एक लाख पन्द्रह हजार तीन सौ रुपए एकत्रित किया गया। जंग बहादुर यादव उप जिलाधिकारी चुनार को गांव के वरिष्ठ नागरिक राम ललित सिंह नौटियाल के हाथ से प्रधानमंत्री केयर फंड में भेजने हेतु जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक लाख पन्द्रह हजार तीन सौ रुपए नगद दिये गये। उपस्थित लोगों से एसडीएम चुनार ने कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग बताते हुए लाकडाउन का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए और एकत्रित किए गए पैसे को सराहनीय कार्य बताया।बीडीओ नरायनपुर पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह जिले के लोगों के लिए प्रेरणादायक है।इस दौरान थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश चौबे, चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी संजय सिंह,चिरंजीव सिंह, प्रमोद सिंह,डॉ रमाशंकर सिंह,क्षेम शंकर सिंह,शशीकांत सिंह, प्रकाश सिंह, सत्यवती देवी,करूणा देवी,अमित चक्रवर्ती आदि गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।
भुड़कुड़ा के ग्रामीणों ने जिले में पेश किया मिशाल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5